फ्री फायर गेम के बारे में तो आप सब जानते होंगे! क्योंकि ये दुनिया के टॉप बैटल रॉयल गेम्स में शामिल जो होता है। इस गेम ने गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से ज्यादा डाउनलोडर के आंकड़े को बड़ी आसानी से पार कर लिया है! और अब दुनिया के टॉप गमेस् को टक्कर दे रहा है! फरवरी 2022 में, सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कई अन्य ऐप्स के साथ फ्री फायर इंडिया को भारत में बेन कर दिया गया था। इसके बावजूद, फ्री फायर गेम अभी भी दुनिया भर में बेहद लोकप्रिय है, ये सब सामान्य जानकारियां आप सब को मालूम होगीं! क्यों ना आज इस पोस्ट में कुछ नया जानें।
ठीक है! आज की इस पोस्ट में फ्री फायर खेलने के फायदे और नुकसान के बारे में संपूर्ण तरीके से जानते हैं और इसके साथ में जानेंगे कि हमें फ्री फायर क्यों खेलना चाहिए और क्यों नहीं खेलना चाहिए और फ्री फायर से दिमाग पर क्या असर पड़ता है?
Free Fire Khelne Ke Faayde || फ्री फायर खेलने के फायदे
फ्री फायर लोगों के बीच अपने तेज़-तर्रार गेमप्ले के लिए जाना जाता है! इसके मैचों की Duration काफी कम होती है और इसी कारण लोग इस से आकृषित होते हैं।
- फ्री फायर में गेमिंग कैरियर बनाना: अगर आप वास्तव में ही फ्री फायर खेलने के फायदे तलाश कर रहे हैं तो फ्री फायर में गेमिंग कैरियर बनाना आपके लिए मेरे नजदीक सबसे बेहतर विकल्प है। क्योंकि इसमें आप अपना जितना भी वक्त लगाओगे आपको बदले में कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा और मुमकिन है कि कुछ महीनो बाद या कुछ हफ्तों बाद आप फ्री फायर गेम से पैसे भी कमा सको। हालांकि फ्री फायर गेम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। आप युटुब,फेसबुक, ब्लॉग्गिंग और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के जरिए फ्री फायर गेम खेलकर हर महीने काफी अच्छी रकम कमा सकते हो।जैसा की टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल ने फ्री फायर गेमिंग करियर की मिसाल प्रस्तुत की है! जिसने कुछ ही वर्षों में यूट्यूब पर 40 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया है और शायद यह गेमिंग इंडस्ट्री के इस चैनल की सबसे तेज ग्रोथ थी और जब बात आती है फ्री फायर की तो यह दुनिया भर में फ्री फायर गेमिंग में नंबर वन चैनल है।आप टोटल गेमिंग के अलावा अन्य यूट्यूब चैनल्स से भी फ्री फायर गेमिंग के लिए मोटिवेशन ले सकते हो। यह फ्री फायर गेम खेलने का सबसे बेहतर फायदा है जिसमें आपको आपकी फैमिली भी सपोर्ट कर सकती है और फ्री फायर गेम खेलने के बदले आपको सामने से कुछ स्किल सीखने को मिलेगी । जिस से आप बाद में फ्री फायर गेम खेलकर पैसा कमा सकोगे ।